वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे तीन गिरफ्तार

हरिद्वार । किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से तीन ब्लेड बरामद किए हैं।

पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम विशाल पुत्र हरेंद्र, कमल पुत्र मंगल सिंह निवासीगण ब्रह्मपुरी कोतवाली हरिद्वार व सोनू पुत्र शंभू निवासी माफी गुडि़या मटिया सिवान बिहार हाल पता झुग्गी झोपड़ी रोटी बेल वाला कोतवाली नगर हरिद्वार बताया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

Check Also

रानी मुखर्जी की वापसी के साथ फिर बढ़ेगी दिलों की धड़कन,

उत्तराखंड में उनके लिए एक मंदिर बनाया गया है और अब उन्हें उम्मीद है कि …