हरिद्वार। उत्तराखंड युवा महोत्सव के अन्तर्गत उत्तराखंड शासन व एस.एम.जे.एन. काॅलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रोजगार मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों ने 120 युवाओं को नियुक्ति प्रदान किए। काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि रोजगार मेले में हाथों-हाथ रोजगार पाकर युवा उत्साहित नजर आये।
प्रो. बत्रा ने बताया कि मेले को सकुशल कराने को महाविद्यालय स्तर पर पूर्व में ही विभिन्न समितियों का गठन कर लिया गया था। आयोजन की सफलता के लिए उन्होंने काॅलेज के पूर्व छात्र एवं जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार का भी आभार व्यक्त किया।
कैम्पस प्लेसमेंट प्रभारी विनय थपलियाल ने बताया कि रोजगार मेले में विप्रो, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, आईटीसी, पतजंलि, एकम्स, गोल्ड प्लस, बजाज मोटर्स, किरबी, एंकर, थैमिस मेडिकेयर सहित कुल 29 प्रतिष्ठित कम्पनियों ने हिस्सा लिया।