उप्र में बारिश के कारण छत और दीवार ढही, मां-बेटे की मौत

सीतापुर । उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में सोमवार को भारी बारिश के कारण एक मकान की छत तथा दीवार ढह जाने से मलबे में दबकर एक महिला और उसके दो साल के बेटे की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तालगांव थाना क्षेत्र के अंगेठा गांव में सुबह भारी बारिश के कारण स्थानीय निवासी अरविंद कुमार के मकान की छत और एक दीवार ढह गई। इस घटना में अरविंद की पत्नी रेनू देवी (28) तथा उनका दो साल का बेटा प्रिंस मलबे में दब गए और दोनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Check Also

लोकबंधु राजनारायण कहते थे कि गरीबों को अगर रोटी मिले तो मेरी जान सस्ती है : धर्मेंद्र राय

वाराणसी । समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राजनारायण की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। राजातालाब भैरवतालाब …