आउटसोर्स कर्मचारियों ने काम पर लौटने की भरी हामी

पौड़ी। जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के आउटसोर्स कर्मचारियों की संस्थान, जिला प्रशासन, आउटसोर्से एजेंसी के बीच वार्ता हुई। वार्ता में आउटसोर्स कर्मचारियों ने काम पर वापस आने की सहमति जताई। डीएम ने कहा कि सभी आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याएं प्राथमिकता के साथ हल की जाएगी। बीते करीब 19 दिनों से आउटसोर्स एजेंसी के अधीन काम करने के विरोध में जीबी पंत इंजीनियरिंग कालेज घुड़दौड़ी के आउटसोर्स कर्मचारी कार्यबहिष्कार पर चले गए थे। मंगलवार को कर्मचारियों की डीएम, विधायक, संस्थान प्रशासन व आउटसोर्स एजेंसी के साथ डीएम कार्यालय में वार्ता आयोजित की गई। इस दौरान डीएम डा.आशीष चौहान ने कहा कि शासन के आदेश पर आउटसोर्स एजेंसी का चयन किया गया है। जिसका सभी को पालन करना होगा। कहा कि वे आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्या के हल के लिए शासन तक वार्ता करेंगे। इस दौरान उन्होंने विस्तार से आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनी। डीएम ने आउटसोर्स कर्मचारियों को जल्द काम पर लौटने की अपील भी की। डीएम ने आउटसोर्स एजेंसी के प्रतिनिधि को आउटसोर्स कर्मचारियों के साथ बैठक कर उन्हें नियमानुसार सभी लाभ देने के निर्देश भी दिए। जिस पर आउटसोर्स कर्मचारियों ने काम पर वापस आने की सहमति जताई। विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि वे आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्या हल करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस मौके पर एसएसपी श्वेता चौबे अशोक, विपिन, पंकज रावत आदि शामिल रहे।

Check Also

RPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती : आवेदन की आखिरी तारीख 10 फरवरी,

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा 574 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए …