रायपुर) ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

रायपुर, 15 सितंबर । रिंग रोड नंबर 2 स्थित प्रिंस ढाबा के सामने ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक घायल है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामले में गुढिय़ारी पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक विकाश नागेन्द्र 30 वर्ष उरला का रहने वाला था। बताया जाता है कि वह अपने दोस्त स्वरूपदास के साथ बाइक से जा रहा था, तभी रिंग रोड नंबर 2 स्थित प्रिंस ढाबा के पास ट्रक क्रमांक सीजी 04 एचटी 9107 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे विकाश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका दोस्त स्वरूपदास को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को हिरासत मेेंं लिया है।
बंछोर

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …