रायपुर, 15 सितंबर । एयरपोर्ट रोड मंदिरहसौद में ट्रक को रोककर चाकू की नोक पर चालक व हेल्पर से मोबाइल व नकदी लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर मंदिरहसौद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ललित निषाद 25 वर्ष बनियातोरा धमतरी का रहने वाला है। बताया जाता है कि प्रार्थी अपने हेल्पर प्रदीप साहू के साथ डम्फर क्रमांक सीजी 05 एजे 7709 से गिट्टी भरने जा रहा था। तभी एयरपोर्ट रोड मंदिरहसौद के पास आरोपी प्रदीप भारती अपने तीन अन्य साथियो के साथ आया और ट्रक को रोककर चाकू की नोक पर चालक व हेल्पर से मोबाइल व नकदी 2 हजार रुपए लूट लिए। प्रार्थी की शिकायत पर मंदिरहसौद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 392, 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच मेंं लिया है।
बंछोर
