थाना पीजीआई व तालकटोरा में चोरों ने दो घरों को किया साफ

तहरीर मिलने पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
लखनऊ
: । राजधानी में तमाम सुरक्षा व्यवस्था होने के बाद भी चोरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कहीं न कहीं लोगों के घरों का ताला तोड़ दे रहे है। इसी क्रम में थाना पीजीआई व थाना तालकटोरा क्षेत्र में दो घरों का ताला तोड़कर जेवरात व नकदी समेट लिया।पीड़ित डॉ. शिवलाल गुप्ता पुत्र राम भरोसे गुप्ता निवासी सेक्टर-2 सी / 98 वृन्दावन योजना-2 रायबरेली रोड ने थाना पीजीआई पर सूचना दिया कि 27 अगस्त की रात्रि अपने पुत्र सौरभ गुप्ता के साथ जनपद मेरठ गया था। वादी मंगलवार को सुबह अपने उक्त आवास पर वापस आया तो देखा कि घर के अंदर का दरवाजा खुला हुआ था और सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। घर में रखे सोने चांदी के कीमती जेवरात व अन्य घरेलू सामान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना पीजीआई पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दूसरी घटना थाना तालकटोरा से है।  यहां के कन्हैया लाल वर्मा पुत्र  एम प्रसाद निवासी डी 155 राजाजीपुरम ने थाना तालकटोरा पर सूचना दिया कि वादी 11 सितंबर को समय करीब 22 बजे पास में ही ब्लॉक-ई अपने रिश्तेदार के घर गए थे। वादी जब मंगलवार  समय करीब आठ बजे सुबह वापस अपने घर पर आए तो देखा कि घर के अंदर का दरवाजे का कुण्डा टूटा हुआ है और घर पर अलमारी में रखी वादी की लाइसेंसी पिस्टल, नगदी व अन्य घरेलू सामान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना तालकटोरा ने मुकदमा दर्ज कर लिया है

Check Also

Kanpur: सब्जी विक्रेता आत्महत्या मामले पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, गिरफ्तारी के दिए निर्देश

•चकरपुर मंडी चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार यादव व सिपाही अजय यादव मृतक सुनील से वसूली …