मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान


लखनऊ
: । राजधानी के चिनहट थानाक्षेत्र में एक मजदूर ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
मीरा देवी पत्नी सत्यवान निवासी ग्राम छंगरपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर हाल पता धावा स्टेट थाना चिनहट ने पुलिस को सूचना दिया कि बुधवार को समय करीब 15 बजे उसके पति सत्यवान उम्र करीब 35 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। इस सूचना पर एसआई राजेश कुमार चौरसिया ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया । जिनके द्वारा बताया गया कि सत्यवान उपरोक्त द्वारा धावा स्टेट चिनहट लखनऊ में किसी के अर्द्धनिर्मित मकान में अपने परिवार के साथ रहता था।  उसी मकान में छत के कुंडे में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया। मृतक के 4 बच्चे है एवं मृतक मजदूरी करता था।

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …