उन्नाव, संवाददाता। माखी थाना क्षेत्र के सुदेशा बहादुर गांव की रहने वाली किशोरी का मंगलवार देर रात फंदे पर शव लटका मिला। जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सुदेशा बहादुर गांव के रहने वाले शिव बालक और परिजन मंगलवार शाम खाना खाने के बाद सोने के लिए चले गए। सत्तरह वर्षीय बेटी शालू भी घर में पड़े छप्पर के नीचे लेट गई थी। देर रात परिजनों ने बेटी का छप्पर की बल्ली पर दुपट्टे के सहारे फंदे पर शव लटका देखा तो पैरो तले जमीन खिसक गई। रोते चिल्लाते परिजन घर के बाहर आए तो पड़ोसियों को घटना की जानकारी हो सकी। घर पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। परिजन व ग्रामीणों ने शव को फंदे से उतरवाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की है। बेटी के मौत का कारण परिजन स्पष्ट नहीं कर सके। पिता शिव बालक ने पुलिस में तहरीर दी।
थाना प्रभारी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि परिजनों ने घटना के संबंध में किसी तरह का कोई आरोप नही लगाया जा रहा है। उनका कहना है कि पता नहीं बेटी ने किसी कारण से फांसी लगा ली है।