दिव्यांग ने घर में फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी…

कानपुर देहात, संवाददाता। रूरा थाना क्षेत्र के कस्तूरीपुरवा गांव निवासी एक दिब्यांग युवक ने मंगलवार रात में घर के अंदर कमरे में खूटी से फांसी लगा ली। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
कस्तूरीपुरवा का रहने वाला सैंतीस साल का सुरेंद्र उर्फ बडे बाएं हाथ व पैर से दिब्यांग था। उसके नशे का आदी होने के कारण अक्सर घर में विवाद होता रहता था। मंगलवार रात में उसने घर के अंदर कमरे में दीवार के कुंड़े में नेवाड से फांसी लगा ली। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह उसका शव फांसी पर लटका देख उसके घर में कोहराम मच गया। बेटे की मौत से उसकी मां रामसखी बदहवास हो गई। जबकि भाई धर्मेंद्र व सोनू बिलख उठे। सूचना पर सिठमरा चौकी प्रभारी जसवीर सिंह गांव पहुंचे तथा परिजनों से पूछताछ व छानबीन करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

चौकी इंचार्ज सिठमरा ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में नशेबाजी व गृह कलह में घटना होने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व छानबीन के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।

Check Also

“रेडियंस 2024” में बच्चों ने बिखेरा हुनर का जलवा

kanpur, जसप्रीत सिंह वाधवा। ओरायन… द स्कूल कैंट, कानपुर नगर में वार्षिकोत्सव “रेडियंस 2024” का …