केंद्र से मिल रहा भरपूर सहयोग, विकास के पथ पर अग्रसर मध्यप्रदेश : शिवराज

केंद्र से मिल रहा भरपूर सहयोग, विकास के पथ पर अग्रसर मध्यप्रदेश : शिवराज

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि प्रदेश में आवागमन को सुगम बनाने की सरकार की प्राथमिकता में केंद्र का भरपूर सहयोग मिल रहा है और प्रदेश विकास के पथ पर लगातार आगे बढ़ रहा है। चौहान ने एक्स पर पोस्ट किया, मध्यप्रदेश में आवागमन को पूरी तरह से सुगम बनाना सरकार की प्राथमिकता है, जिसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत भी है। साथ ही केंद्र से भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में न सिर्फ सड़कों का, बल्कि रेल और हवाई सेवाओं का भी विस्तार हो रहा है, यही वजह है कि मध्यप्रदेश विकास के पथ पर रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है। इसके साथ ही चौहान ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें प्रदेश की रेल, हवाई और सड़क सुविधाओं का ब्यौरा दिया गया है।

Check Also

प्रधानमंत्री मोदी विशाखापत्तनम में करेंगे रोड शो,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (8 जनवरी) को विशाखापत्तनम में 2 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं …