हरिद्वार,। रेलवे के बुकिंग कार्यालय में तैनात महिला कर्मचारी ने एक अधिकारी और स्टाफ कर्मियों पर उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया है। महिला हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गई। रेलवे अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला ने चेतवानी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगी। रेलवे स्टेशन पर बुकिंग कार्यालय में तैनात बुकिंग पोर्टर रेखा ने स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया है। आरोप लगाया कि एक अधिकारी और अन्य कर्मचारी काफी समय से उसका उत्पीडऩ कर रहे हैं। कार्यालय का अधिकारी उससे अभद्रता करता है। कर्मचारी भी धक्का-मुक्की करते हैं। लगातार प्रताडि़त किए जाने से परेशान होकर उन्होंने शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद अब स्टेशन पर धरने पर बैठने का निर्णय लेना पड़ा। उत्पीडऩ करने वाले अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई कर उनका ट्रांसफर किया जाए। जब तक ये सब नहीं होगा धरने से नहीं हटूंगी। उन्होंने बताया कि पहले भी उसका उत्पीडऩ किया जा रहा था। उस वक्त भी उसे मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा था। अब फिर उत्पीडऩ शुरू कर दिया गया है। उक्त अधिकारी उससे अभद्रता करते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है। बताया जा रहा है कि महिला शनिवार को भी धरने पर बैठी थी, लेकिन उस वक्त अधिकारियों ने उसे समझाबूझा कर मामला रफादफा कर दिया था। उधर, सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है जो आरोप महिला कर्मचारी की ओर से लगाए गए उनकी जांच की जा रही है।
The Blat Hindi News & Information Website