नाबालिक चला रहे फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ई-रिक्शा

-बड़ा चौराहा पर टीएसआई ने नाबालिग को पकड़ा था ई रिक्शा चलाते
सीज करने के बाद जांच हुई तो निकलकर आया फर्जीवाड़ा

-ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार नाबालिग ई रिक्शा चालकों के खिलाफ की जा रही है कारवाई

कानपुर, संवाददाता। पहले तो नाबालिक द्वारा ई-रिक्शा चलाना ही अपराध है और उससे बड़ा अपराध यह है कि उस ई रिक्शा पर नंबर प्लेट भी फर्जी लगी है. मकसद यह कि अगर ट्रैफ़िक पुलिस नाबालिक द्वारा चलाए जा रहे ई-रिक्शा पर कार्रवाई करती है तो किसी और पर कारवाई और दूसरे का नुकसान हो जाए

 

ऐसा ही एक मामला बड़ा चौराहा पर पकड़ में आया. ट्रैफिक पुलिस के tsi अनिल कुमार द्वितीय सेक्टर प्रभारी बड़ा चौराहा ने नाबालिग द्वारा ई-रिक्शा चलाता हुआ पकड़ा गया. उसमें लिखे नंबर UP78FN0619 का कोई प्रपत्र न होने की दशा में धारा 207 MV Act सीज कर ट्रैफिक पुलिस लाइन में दाखिल किया गया. बाद में थाना रेलबाजार में दाखिल किया गया उक्त रिक्शे के चैचिस नं0 व रजिस्ट्रेशन नम्बर की वाहन चालान ऐप से देखने पर पाया गया कि सीज ई-रिक्शा का असली नं UP35AT6869 पाया है जिसमें पंजीकृत स्वामी राजू गौतम पुत्र बुद्दीलाल निवासी शारदा नगर नेतुआ शुक्लागंज उन्नाव पाया गया है इसके विरूद्ध 207 MV Act की गई है। इस पर नाबालिग चालक के विरूद्ध समुचित धारा में अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कारवाई की गई. फर्जी नम्बर प्लेट किस वाहन की है इसकी जॉच में पुलिस जुटी हुई है.

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …