दिनदहाड़े अधिवक्ता के घर में लूटपाट, पत्नी घायल

-पुलिस चौकी से सटे अधिवक्ता के घर में हुई लूट की वारदात
-पत्नी को चाकू मारकर किया घायल, उठा ले गए नकदी
– शहर के रौता पुलिस चौकी के पास दोपहर ढाई बजे हुई घटना
– सरेआम हुई इस घटना से शहर में फैल गई सनसनी
बस्ती, । दिनदहाड़े अधिवक्ता के घर में दो बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। विरोध करने पर बदमाशों ने अधिवक्ता की 70 वर्षीया पत्नी को धारदार हथियार से प्रहार करके घायल कर दिया। बदमाश माल सहित फरार हो गए। घटना के संबंध में अधिवक्ता ने देर शाम तहरीर दी है। शहर के कोतवाली क्षेत्र के रौता पुलिस चौकी से महज दो सौ मीटर दूर अधिवक्ता के घर में दिन दहाड़े लूटपाट की घटना से शहर में दहशत व्याप्त हो गया। बदमाशों ने उनकी पत्नी को मार-पीटकर बाथरूम में बंद कर दिया था। घर में रखी नगदी, जेवरात लूट ले गए। काफी देर बाद वह किसी तरह छज्जे पर निकलकर शोर मचाने लगीं। तब आसपास के लोग एकत्र हुए सूचना मिलने पर कचहरी से अधिवक्ता सुरेंद्र मोहन वर्मा घर पहुंचे। पत्नी को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल ले गए। सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस के अलावा एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी स्वयं मौके पर पहुंच गए। एसपी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। मध्य शहर के मालवीय रोड पर रौता पुलिस चौकी से बमुश्किल डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर अधिवक्ता सुरेंद्र मोहन वर्मा का मकान है। मकान के ऊपरी तल पर उनकी पत्नी अकेली थीं। बताया जा रहा है कि करीब ढाई बजे दो बदमाश उनके घर में दाखिल हुए। कमरों को खोलकर लूटपाट करने लगे। आपत्ति करने पर उनकी पत्नी को चाकू मारकर घायल कर दिया और उन्हें बाथरूम में बंद कर दिए। दिन दहाड़े हुई इस घटना से सनसनी फैल गई। एसपी ने बताया कि स्वाट, एसाओजी, सर्विलांस और डॉग स्क्वायड की टीम घटना के खुलासे के लिए लगा दी गई है। एसएचओ विनय पाठक ने बताया कि अधिवक्ता के अनुसार घर में रखे करीब 22 हजार नकदी, दस, बारह चांदी के सिक्के आदि लूट ले जाने की बात कही है। इसके अलावा चित्रगुप्त मंदिर के चंदे की रकम भी उठा ले जाने की बात कही है।

Check Also

Kanpur: सब्जी विक्रेता आत्महत्या मामले पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, गिरफ्तारी के दिए निर्देश

•चकरपुर मंडी चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार यादव व सिपाही अजय यादव मृतक सुनील से वसूली …