कोरबा 05 सिंतबर छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष भाजपा नेता नारायण चंदेल सोमवार को कोरबा प्रवास पर पहुंचे एवं राज्य सरकार के विरूद्ध आरोप पत्र जारी किया। उन्होंने पंचवटी विश्रामगृह में मुख्यमंत्री सहित कोरबा विधायक व राजस्व मंत्री के विरूद्ध आरोप पत्र जारी करते हुए अनेक गंभीर आरोप भी लगाए। नारायण चंदेल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने इस 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार और माफियाओं का अड्डा बना दिया है। छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक साहित्यिक व लोक कला को नष्ट करने का ही काम किया है। इनका संरक्षण करने की बजाये इनके नाम की राजनीति की गई। सरकार बनने से पहले घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया है और वे इन वादों पर बात करने से भी कतराते हैं। शराब बंदी के मामले में छत्तीसगढ़ की भोली-भाली जनता को ठगा गया है। आवास की समस्या से लोग जूझ रहे हैं, किसान परेशान हैं। 18 लाख से अधिक गरीबों को पक्का मकान नहीं मिला है। शराब पर सरकार ने चावल के कटोरे में भी सेंध मारी है। युवाओं को रोजगार देने के नाम पर पीएससी घोटाला किया गया। ऑनलाइन सट्टा को कांग्रेस की सरकार ने सरकारी संरक्षण प्रदान किया है।
छत्तीसगढ़ में कोयला परिवहन घोटाला, जंगल घोटाला, गौठान घोटाला, शिक्षक भर्ती व तबादला घोटाला, साड़ी घोटाला जैसे अनेक घोटालों को अंजाम दिया है। इन 5 वर्षों में भूपेश सरकार ने पैसों की बंदरबांट से तबादला उद्योग को बढ़ावा दिया। नारायण चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनी के नाम पर जमीनों की बंदर बांट हुई है। पुरखों की जमीन मिट्टी के मोल बेची गई है। विद्यार्थियों को भी असुविधाओं का सामना करना पड़ा है तो वहीं सहायक शिक्षकों का भी दमन इस सरकार ने किया है। आम जनता से भेंट मुलाकात कांग्रेस का ढोंग है और इसमें की गई घोषणाएं पूरी नहीं होने वाली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़वासियों से कर्जमाफी का वादा किया था लेकिन भारी भरकम कर्ज ने यहां की जनता को पीढिय़ों तक कर्जदार बना दिया है। पत्रवार्ता के दौरान भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन, विधायक ननकीराम कंवर, जिला भाजपाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह सहित जोगेश लाम्बा, अशोक चावलानी, गोपाल मोदी आदि पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
Check Also
वाराणसी में प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशी
The Blat News: उत्तर प्रदेश के लोकसभा की वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने वालों की …