कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रगौलियाखुर्द की घटना
महोबा (आरएनएस )। दबंगों ने घर में घुसकर तीन महिलाओं की लाठियों से पिटाई कर उन्हें घायल कर दिया। जब विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देकर आरोपी भाग गए। पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की तो पीड़ितों ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय आदेश पर पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 452, 323, 504 व 506 के तहत मामला दर्ज किया है।घटना से पीड़ित पक्ष के लोगों में भय और दहशत व्याप्त है। कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रगौलिया खुर्द निवासी अनुसुईया पत्नी अवधेश कुमार ने न्यायालय में दायर किए वाद में बताया कि उसकी सास रूपरानी 10 जुलाई की सुबह करीब 8 बजे अपने घर के अंदर बैठी थी। तभी गांव के गोवर्धन, खिम्मी, बालकिशुन व सुखराम आदि लाठी डंडे लेकर आए और गालियां देने लगे। सास ने गालियां देने से मना किया तो सभी लोगों ने मिलकर उनकी पिटाई शुरू कर दी। शोर सुनकर वह और उसकी जेठानी लक्ष्मी घर आयी तो इन लोगों ने दोनों की भी पिटाई कर दी। जेठ बब्लू व गांव के अन्य लोग आए तो सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। कहा कि उसके पति और जेठ को छेड़छाड़ के झूठे मुकदमे में फंसा दिया जाएगा। गांव के कई लोागें ने इस घटना को देखा लेकिन आरोपियों के भय से कोई गवाही नहीं दे रहा है। पीड़िता ने सूचना पुलिस को दी पर कोई सुनवाई नहीं की गई और उन्हें टरका दिया गया। सीएमओ के आदेश पर चिकित्सीय परीक्षण हुआ और इसके बाद रजिस्टर्ड डाक से मामले को अवगत कराया गया पर इसके बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। इसके बाद पीड़िता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के दखल के बाद पुलिस ने गोवर्धन, खिम्मी, उसके पुत्रों बालकिशुन, सुखराम, निशा व सुमन के खिलाफ धारा 147, 452, 323, 504 व 506 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Check Also
नेपाल: काठमांडू में राजनीतिक सभा, विरोध प्रदर्शन और धरना आयोजित करने पर बैन
काठमांडू जिला प्रशासन कार्यालय ने शांति और सुरक्षा के लिए संभावित खतरों का हवाला देते …
The Blat Hindi News & Information Website