भोपाल: एनआईए की कार्रवाई- आतंकी साजिश में लिप्त 2 आरोपियों को रतलाम से किया गिरफ्तार

द ब्लाट न्यूज़ मध्यप्रदेश में आतंकी साजिश में लिप्त हुए रतलाम के दो आरोपियों को हृढ्ढ्र ने राजस्थान आतंकवादी साजिश मामले में सरगना समेत दो वांटेड भगोड़ों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को जयपुर एनआईए कोर्ट में पेश किया गया है।
रतलाम के रहने वाले मोहम्मद यूनुस साकी और इमरान खान उर्फ ??यूसुफ को जयपुर एनआईए कोर्ट में पेश किया गया है। आरोपी रतलाम के पोल्ट्री फार्म में आईडी बनाने की ट्रेनिंग देते थे। वहीं गिरफ्तारी से पहले मोहम्मद यूनुस साकी और इमरान खान सक्रिय रूप से विचारधारा को फैलाने में लगे हुए थे।

कनेक्शन की जांच जारी है। हृढ्ढ्र ने इसके पहले आरोपियों के कब्जे से आईईडी के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटक सामग्री जप्त किया था। दोनों व्यक्तियों ने राजस्थान और भारत में अन्य जगहों पर आतंक और तबाही फैलाने के इरादे से आईईडी बनाने के लिए सामग्री खरीदे थे।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी आईईडी बनाने के लिए वेल ट्रेंड हैं। साथ ही मास्टरमाइंड इमरान खान के पोल्ट्री फार्म में अपने साथियों को ऐसे उपकरण बनाने का प्रशिक्षण देने में भी शामिल थे। बतादें कि एनआईए ने पोल्ट्री फार्म को पिछले महीने कुर्क किया था।  ये आरोपी पिछले साल मुंबई भाग गए और बाद में पुणे में बस गए थे।

वहीं पिछले साल पुणे में दो आईईडी प्रशिक्षण और निर्माण कार्यशालाएं आयोजित की थी। इस मामले में सरगना इमरान और 10 अन्य आरोपियों के खिलाफ एनआईए ने पिछले साल सितंबर में आरोप पत्र दायर किया था।

Check Also

भाजपा आज भारत रत्न अटल जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी …