द ब्लाट न्यूज़ महाराजा सज्जनसिंह चौराहे पर नाले के जाम होने से सड़क पर बह रहे गंदे पानी की समस्या से आमजन को जल्द ही निजात मिलने जा रही है। इसके लिए महापौर प्रहलाद पटेल एवं क्षेत्रीय पार्षद योगेश पापटवाल द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कार्य कराया जाएगा। करीब 16 लाख की लागत से दो फीट चौड़े पाइप डालकर नाले को स्टेशन रोड थाने के पास से गुजर रहे नाले से जोड़ा जाएगा। उक्त कार्य की शुरूआत आगमी एक दो दिन में होगी।
वर्तमान में नाले के बार-बार जाम होने से उसका गंदा पानी सड़क पर आने से राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार सफाई होने के बाद भी नाला जाम हो रहा था। ऐसे में आमजन की परेशानी को देखते हुए नगर निगम द्वारा समस्या को हल करने के लिए नाले को नए सिरे से पाइप डालकर परेशानी को खत्म किया जा रहा है।