भोपाल: नगर निगम के सदन में प्रभारी उपायुक्त को सोते देखकर पार्षदों ने मचाया हंगामा

द ब्लाट न्यूज़ किसानों को गुणवत्ता युक्त उर्वरक एवं कीटनाशक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने नकली खाद बीज की जांच के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को सिहोरा सहित ग्रामीण क्षेत्र की खाद एवं बीज की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लाइसेंस में प्रिंसिपल सर्टिफिकेट नहीं जुड़े होने पर चार खाद बीज की दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किए।

संचालक कृषि के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी कृषि सिहोरा मनीषा पटेल, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी सिहोरा जेएस राठौर, चंद्रपाल वलके शिव खाद बीज भंडार अग्रवाल कृषि केंद्र सभी कृषि केंद्र गोसलपुर एवं गणेश ट्रेडर्स पहरेवा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीओएस मशीन स्टाक एवं भौतिक रूप से उपलब्ध उर्वरक का सत्यापन किया गया। स्टॉक पंजी संधारित एवं मूल्य सूची प्रदर्शित पाई गई। वहीं कृषि आदान विक्रेताओं के लाइसेंस में प्रिंसिपल सर्टिफिकेट नहीं जुड़े पाए जाने पर दुकानदारों को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए। संतोष जनक जवाब न पाए जाने पर विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

अधिकृत कंपनी के उर्वरक एवं कीटनाशक का करें विक्रय
औचक निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों ने खाद विक्रेताओं को निर्देशित किया कि वह अधिकृत कंपनी के ही उर्वरक एवं कीटनाशक दावों का विक्रय करें। साथ ही किसानों से भी अपील की कि वे पंजीकृत दुकानों से ही उर्वरक एवं कीटनाशक दवाएं खरीदें साथ ही दुकानों से बिल जरूर लें।

Check Also

भाजपा आज भारत रत्न अटल जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी …