अनदेखी: कानपुर के थानेदार हुऐ व्यस्त, आखिर पीड़ित शिकायत लेकर जाएं कहा…

कानपुर, ब्यूरो। मामला है थाना स्वरूप नगर का यहां एक पत्रकार के साथ अभ्रद्ता हुई थीं। जिसपर पिछले शनिवार को दिए गए शिकायती पत्र पर थाना प्रभारी ने संज्ञान लेना आज तक उचित नहीं समझा।

ये था पूरा मामला….

स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार का आईटीआर दाखिल करने वाला शख्स राजेश कुमार मल्होत्रा बीते शुक्रवार को अपने कार्यालय में उनके साथ अभ्रद्ता करता हैं। और पत्रकार को बड़े ही अनुचित शब्दों का प्रयोग करते हुए। उन्हें फर्जी मुकदमें में फसाने की धमकी देता है। आखिर इन रसूखदारों की हिम्मत हो भी क्यों न आख़िर रसूखदार जो ठेहरा। वहीं रसूखदार शख्स की हिम्मत तो देखिए उसने बातचीत के दौरान यहां तक कह डाला की मेरे घर पर दो दरोगा रहते हैं। और मामला यहीं नहीं रुका महाशय ने एक दरोगा से अपने ही फ़ोन से बात तक करा डाली।

नहीं लिखीं एफआईआर

वहीं इस मामले को एक सप्ताह पूरा बीतने को हैं पर पुलिस द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। शायद इसी को कहते हैं अंधेर नगरी चौपड़ राजा।

Check Also

Kanpur: सब्जी विक्रेता आत्महत्या मामले पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, गिरफ्तारी के दिए निर्देश

•चकरपुर मंडी चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार यादव व सिपाही अजय यादव मृतक सुनील से वसूली …