कानपुर, ब्यूरो। स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे अवैध हुक्का बार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुऐ कार्रवाई की। जिसमें मैनेजर समेत दो को दबोचा गया।
रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था अवैध हुक्का बार
स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सिन सिटी रेस्ट्रो एन्ड लॉन्ज में चल रहे। अवैध हुक्का बार से पुलिस ने ख़बर चलते संज्ञान में लिया। वहीं पुलिस ने छापेमारी कर रेस्टोरेंट के मैनेजर तकी हसनैन पुत्र अहमद हसनैन निवासी ग्वालटोली और वेटर स्पर्श धीमान पुत्र विद्याचरण निवासी ग्वालटोली को गिरफ़्तार किया। इस दौरान पुलिस को मौके से 4 हुक्का चिलम ,4 पाईप 2 तम्बाकू पैकट व 1 पैकेट कोल बरामद किया।
ये भी जानें….
स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में पहले भी कई बार पकड़े जा चुके हैं रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध हुक्का बार जहां नाबालिक बच्चे देर रात तक पार्टी करते हैं। वहीं देखा जाएं तो इस क्षेत्र में कई ऐसे रेस्टोरेंट हैं जिनमें अभी तक पुलिस की नज़र नहीं पड़ी ये आश्चर्यजनक लग रहा है। जबकि आर्य नगर चौराहे पर पुलिस चौकी हैं और दिन भर पुलिस यहां से गस्त करती हैं।