आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2974 नये मामले सामने आये

अमरावती । आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 2974 नये मामले सामने आये और पिछले 24 घंटों में 3290 संक्रमितों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 19 लाख के पार हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है। बुलेटिन में कहा गया है कि आज सुबह नौ बजे समाप्त हुये पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 3290 मरीज ठीक हुये हैं, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 19,02,256 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि नये मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 19,40,096 हो गयी है, जिसमें से 19,02,256 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 13,132 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में अभी 24,708 मरीज उपचाराधीन हैं।

Check Also

Karur Stampede की नहीं होगी CBI जांच, मद्रास HC ने खारिज की याचिका

मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने शुक्रवार को करूर भगदड़ मामले की सीबीआई जाँच …