द ब्लाट न्यूज़ अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस तेजी के साथ काम कर रही है। अब वांछित वारंटी और जिला बदर अपराधियों की धरपकड़ के लिए आपरेशन सर्च शुरू किया गया है। इसके तहत मंगलवार की रात्रि में चले आापरेशन सर्च के दौरान तीन कुख्यात अपराधियों को दबोचा गया। इस बात की जानकारी पत्रकारों को देते हुए पुलिस कप्तान कृष्ण गोपाल चौधरी ने बताया कि जिले में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस तेजी के साथ काम कर रही है। अब वांछित, वारंटी और जिला बदर अपराधियों की धरपकड़ के लिए आपरेशन सर्च शुरू किया गया है।
इसके तहत उन अपराधियों को दबोचा जा रहा है, जो जिला बदर होने के बावजूद यहां रहकर अपराध कर रहे हैं। जिले की वाल्टरगंज, दुबौलिय व छावनी पुलिस ने इसी अभियान के तहत 24 घंटे के भीतर तीन आरोपित को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि अपराधी पुलिस की नजर से अब नहीं बच सकेगा। इसके लिए सडक से लेकर गली-गली में पुलिस का पहरा सख्त रहेगा। इसी क्रम में वांछित, वारंटी व जिला बदर अपराधियों को पकड़ने के लिए आपरेशन सर्च शुरू किया गया है। इसके तहत थाना वार 87 जिला बदर अपराधियों की सूची बनाई है। इनमें से तीन अपराधी जिला बदर का वायलेशन करते हुए अपने घर पर पाए गए, उन्हें अरेस्ट कर उनके खिलाफ धारा 10 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल रवाना किया गया है। उन्होंने बताया शेष बचे 84 जिलाबदर अपराधियों की लोकेशन ट्रैक की जा रही है।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों का ब्योरा
आरपरेशन सर्च के दौरान पकड़े गए अपराधियों में वाल्टरगंज थानांतर्गत गनेशपुर टोला धौबहिया निवासी सलीम और छावनी थाना क्षेत्र के मल्लूपुर निवासी पिंटू उर्फ विकास मिश्रा के उपर दो-दो आपराधिक मामले और दुबौलिया थानांतर्गत सिटकहवा निवासी अशोक कुमार पर 14 क्रिमिनल के मुकदमें दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम
जिला बदर अपराधियों को पकड़ने वाली टीम में एसएसआई वाल्टरगंज सुरेश कुमार, एसओ छावनी नारायण लाल, एसआई विरेन्द्र यादव, एसआई दुबौलिया प्यारेलाल, मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार, बेचन प्रसाद, प्रदीप सिंह सतीश सिंह, आरक्षी अवधेश यादव, आरक्षी शिवकेश सिंह शामिल रहे।