प्रयागराज: जिले की पहली डिजिटल मार्केट का रास्ता साफ

द ब्लाट न्यूज़ योगी सरकार डिजिटल पेमेंट को  निरंतर बढ़ावा दे रही है। इसी क्रम में प्रयागराज जिले में पहली डिजिटल मार्केट की पहल की गई है। इस मार्केट में सभी भुगतान ऑनलाइन होंगे जिससे कैशलैस भुगतान का अभियान आगे पूरा हो सके।
प्रयागराज जिले में शीघ्र ही डिजिटल मार्केट बनाई जाएगी।  प्रशासन की तरफ से इसकी कवायद शुरू हो गई है। प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत बताते हैं कि इस डिजिटल मार्केट में केवल  डिजिटल मोड पर ही भुगतान होगा। डिजिटल पेमेंट को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की तरफ से मिले निर्देश के तहत इसकी शुरुआत हो रही है।
कमिश्नर के मुताबिक जिले के संबधित अधिकारियों को इसे लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि जिले में जिन स्थानों पर डिजिटल मार्केट बन सकती है उनका स्थान चयन  काम भी शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। इस  डिजिटल मार्केट में प्रवेश के स्थान पर साइनेज लगाए जाएंगे जहां इसके निर्देश लिखे होंगे। यहां पर सभी पेमेंट डिजिटली ही होंगे जिससे ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया को बढ़ावा दिया जा सके।

Check Also

तिरुपति बालाजी के लड्डू में मिलावट से देश स्तब्ध : सतीश राय

प्रयागराज । तिरुपति बालाजी के प्रसाद (लड्डू) में चर्बी के मिलावट की खबरों से पूरा …