इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत के सिबी जिले में बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। सिबी जिले के उपायुक्त यासिर खान बजाई ने स्थानीय मीडिया को बताया कि बाबर काच क्षेत्र से मजदूरों से भरा एक वाहन लौट रहा था कि तभी अचानक बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया। राहत एवं बचाव दलों की टीमों ने घटनास्थल पर तुरंत पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सुरक्षाकर्मियों ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। इस विस्फोट की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है।