द ब्लाट न्यूज़ एडीएम नमामि गंगे धीरेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीएम भरतलाल सरोज तथा डीजीएम राजेश सिन्हा ने शुक्रवार को लहुरियादह गांव में पाइपलाइन से पेयजल की आपूर्ति करने के लिए देवहट हनुमान मंदिर के पास बनाई जा रही पानी टंकी तथा वाटर पंप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वाटर पंप के मोटर को चालू कराकर देखा। उसके बाद सभी अधिकारी फोरलेन के किनारे फिट की गई पाइपलाइन का निरीक्षण करने के बाद़ भैंसोड़ बलाय पहाड़ गांव में पहले से बनी पानी टंकी में हो रहे मेंटीनेंस कार्य का निरीक्षण किया।
वहां से वापस लौटकर एडीएम ने लहुरियादह बस्ती में प्राइमरी स्कूल के पास कई घरों में लगे पानी के कनेक्शन को भी देखा। यहां ग्रामीणों से मुखातिब होकर एडीएम धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्राचीन काल से चली आ रही लहुरियादह गांव की पेयजल समस्या का अब शीघ्र ही समाधान होने वाला है।
एडीएम ने लहुरियादह गांव के लोगों से कहा कि जो लोग अभी तक अपने घरों में पानी का कनेक्शन नहीं करा पाए हैं तो अति शीघ्र अपने ग्राम प्रधान को आधार कार्ड की फोटो कापी देकर अपना कनेक्सन करा लें। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता, लेखपाल इष्टदेव पासवान, संजय सिंह, संजय तिवारी, राजभान सिंह, बंशमणि यादव, देवकली सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
The Blat Hindi News & Information Website
