द ब्लाट न्यूज़ करछना तहसील क्षेत्र में आज एक तरफ जहां कांवड़ यात्रा में शामिल होने भारी संख्या में महिलाएं पहुंची तो दूसरी ओर मस्तान सेवा समिति गोठी बेलसारा मस्तान बाबा की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा कर्मा राजापुर से निकाल कर गौहनिया बाजार से होते हुए घुरपुर बाजार रीवा राज्य मार्ग से होते हुए इरादतगंज से होकर पुनः कर्मा बाजार से होते हुए करछना बाजार होते हुए बेला चौराहे पल पहुंची। जहां बोलबम स्टेशन पर कांवड़ियों को प्रसाद वितरित कराया गया।
इस मौके पर मस्तान सेवा समिति की अध्यक्ष आशा शर्मा व संचालक विनय बाबा जी ने सभी कांवड़ियों को बाबा धाम के लिए रवाना किया। इस मौके पर बाबा ने कहा की बाबा भोलेनाथ की कृपा है जो कांवड़ियो का सेवा करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि समिति का प्रयास रहेगा कि जरूरत मंदों की सदैव मदद करेगी।
इस मौके पर मस्तान बाबा के साथ समिति के सचिव गौरव श्रीवास्तव, सुर्यभान पटेल , अनिल कुशवाहा, मंगला प्रसाद पटेल पत्रकार, सुशील यादव पत्रकार, विष्णु मोदनवाल, कृष्णा अवतार, रविन्द्र कुशवाहा, योगेश कुमार, अशोक यादव विमल विश्वकर्मा, अनिल कुशवाहा, राजमणि कुशवाहा, पुष्पेंद्र विश्व प्रताप गौतम, धीरज मोदनवाल रोहित मोदनवाल, सूर्यभान पटेल ,शिव बाबू पटेल, शिवम शर्मा, मनीष कुशवाहा, रामाधीन विश्वकर्मा, बबलू विश्वकर्मा, शिवम शर्मा, केशव मोदनवाल अमित गोस्वामी, अजय, कपिल यादव, शिव वर्मा, शिव नरेश, सुभाष, रमेश, कुसवाहा, संदीप, सुरजीत करन, विजय पाल, दीपक, राकेश पटेल, अजय कुशवाहा के साथ भारी संख्या में लोग तिरंगा यात्रा एवम कांवड़ियों के स्वागत में मौजूद रहे।