द ब्लाट न्यूज़ सनी देओल की मोस्ट अवेटेड मसाला एक्शन एंटरटेनर ‘गदर 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है. तारा-सकीना की जोड़ी को फिर से सिल्वर स्क्रीन पर देश फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. इसी के साथ फिल्म को ऑडियंस ने भरपूर प्यार दिया है. वहीं 40.10 करोड़ की शानदार कमाई से ओपनिंग करने वाली ‘ गदर 2 का ओपनिंग वीकेंड भी जबरदस्त रहा है. यहां तक कि इसने साल 2023 की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान और ‘बाहुबली का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. चलिए यहां जानते हैं सनी देओल-अमीषा पटेल स्टारर इस फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
साल 2001 में आई ‘गदर एक प्रेम कथा के 22 साल बाद इसकी सीक्वल ‘गदर 2 इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को पहले दिन से ही थिएटर में खूब ऑडियंस मिल रही है. इसी के साथ ये फिल्म जमकर नोट भी छाप रही है. फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ओपनिंग डे से ही शानदार कलेक्शन कर रही है और हर दिन इसकी कमाई में इजाफा देखा गया है. शनिवार के बाद तीसरे दिन य़ानी रविवार को ‘गदर 2 के कलेक्शन में 18त्न का उछाल आया. सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म का डे वाइज कलेक्शन इस तरह है.
‘गदर 2 का पहले दिन का कलेक्शन- 40.10 करोड़ रुपये, दूसरे दिन का कलेक्शन- 43.08 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 51.70 करोड़ की कमाई की है.
इसके साथ, इस आइकॉनिक फिल्म का तीन दिन का कुल कलेक्शन अब 134.88 करोड़ रुपये हो गया है।
‘गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर तूफान बन गई है और ये जबरदस्त कलेक्शन कर रही है. यहां तक कि इसने अपने तीसरे दिन इसने ‘पठान और ‘बाहुबली जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. इन फिल्मों के तीसरे दिन का कलेक्शन इस तरह है.
पठान ने तीसरे दिन 39 करोड़ की कमाई थी. केजीएफ ने तीसरे दिन 50.35 करोड़ का कलेक्शन किया था. बाहुबली ने तीसरे दिन 46.5 करोड़ की कमाई की थी.टाइगर जिंदा है ने तीसरे दिन 45.53 करोड़ की कमाई की थी.अब ‘गदर 2 का तीसरे दिन का कलेक्शन 51.50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘गदर 2 में सनी देओल और अमीषा पटेल ने अपने आइकॉनिक किरदारों तारा सिंह और सकीना को रिपीट किया है. फिल्म में उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर ने भी अहम रोल प्ले किया है.
The Blat Hindi News & Information Website
