एशियाई 5 विश्व कप क्वालीफायर में मनदीप मोर, नवजोत होंगे भारतीय टीमों के कप्तान

द ब्लाट न्यूज़ डिफेंडर मनदीप मोर और मिडफील्डर नवजोत कौर ओमान में होने वाले आगामी एशियाई हॉकी 5 विश्व कप क्वालीफायर में भारतीय पुरूष और महिला टीमों के कप्तान होंगे।
पुरूष टूर्नामेंट 29 अगस्त से दो सितंबर तक खेला जायेगा जबकि महिला टूर्नामेंट 25 से 28 अगस्त तक होगा।
मिडफील्डर मोहम्मद राहील मोदीन टीम के उपकप्तान होंगे।
पुरूष टीम में गोलकीपर सूरज करकेरा, जुगराज सिंह, दिप्सन टिर्की, मनजीत और मोर डिफेंस में होंगे। मिडफील्ड की कमान मनिंदर सिंह और मोदीन के हाथ में होगी जबकि पवन राजभर और गुरजोत सिंह फॉरवर्ड पंक्ति में रहेंगे।

महिला टीम की उपकप्तान ज्योति होगी। टीम में गोलकीपर बंसारी सोलंकी है जबकि डिफेंस में अक्षता ढेकाले, महिमा चौधरी और सोनिया देवी हैं।
कप्तान नवजोत और अजमिना कुजूर मिडफील्ड संभालेंगी जबकि मरियाना कुजूर, ज्योति और डिपि मोनिका टोप्पो स्ट्राइकर हैं।

टीमें :
भारतीय पुरूष टीम :
गोलकीपर : सूरज करकेरा
डिफेंडर : जुगराज सिंह, दिप्सन टिर्की, मनजीत, मनदीप मोर (कप्तान)
मिडफील्डर : मनिंदर सिंह, मोहम्मद राहिल, मोदीन
फॉरवर्ड : पवन राजभर, गुरजोत सिंह
स्टैंडबाय : प्रशांत कुमार चौहान, सुखविंदर, आदित्य सिंह, अरूण साहनी

भारतीय महिला टीम :
गोलकीपर : बंसारी सोलंकी
डिफेंडर : अक्षता ढेकाले, महिला चौधरी, सोनिया देवी
मिडफील्डर : नवजोत कौर (कप्तान), अजमिना कुजूर
फॉरवर्ड : मरियाना कुजूर, ज्योति, डिपि मोनिका टोप्पो
स्टैंडबाय : के रम्या, निशि यादव, प्रियंका यादव, रितान्या साहू।

Check Also

ICC Rankings : टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया फिर नंबर-1

दुबई। भारत ने शुक्रवार को जारी ताजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) सालाना रैंकिंग अपडेट में …