Kanpur : आरके स्वर्णकार कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर बने…..

Author : S.S.Tiwari


Kanpur :  उत्तर प्रदेश में शनिवार 9 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हो गया। आपको बता दें कि कानपुर के पुलिस कमिश्नर बी.पी जोगदण्ड का तबादला अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ में कर दिया गया। जबकि कानपुर के पुलिस कमिश्नर की कमान डॉ आर. के. स्वर्णकार को मिली है। इसके साथ ही 8 आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला हुआ है।

एटीएस के चीफ नवीन अरोड़ा को एडीजी टेक्निकल सेवा सर्विस भेजा गया है। उनके स्थान पर मोहित अग्रवाल को एडीजी एटीएस बनाया गया है। बीडी पॉलसन को गृह विभाग सचिव के पद से हटकर एडीजी ट्रैफिक बनाया गया है।


वहीं 1996 बैच के अधिकारी स्वर्णकार मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं। लंबे समय से भर्ती बोर्ड में तैनाती के दौरान उनको इनाम के तौर पर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की तैनाती दी गई है।

Check Also

हिमाचल में क्रिसमस पर नहीं गिरेगी बर्फ, शिमला और मनाली में खिलेगी धूप

शिमला । हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस पर इस बार भी बर्फ़बारी का नज़ारा देखने को …