रतलाम: नेत्र संक्रमण (आई फ्लू) से बचाव के लिये रखें जरूरी सावधानियाँ

द ब्लाट न्यूज़ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आनंद चदेलकर द्वारा नेत्र संक्रमण (आई फ्लू) की रोकथाम के लिये जन-जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं। सीएमएचओ द्वारा जारी निर्देश में आमजन से आई फ्लू से बचाव के लिये जरूरी सावधानियाँ बरतने के लिये कहा गया है।
जिला अंधत्व निवारण कार्यक्रम रतलाम के नोडल अधिकारी डॉ.एस.एस गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में आई फ्लू की शिकायतें मिल रही हैं।

आई फ्लू की रोकथाम के लिये नागरिक जरूरी सावधानिया बरतें। अपनी आँखों को छूने से पहले हाथ आवश्यक रूप से धोए। संक्रमित व्यक्ति अपना टॉवेल, तकिया, आई ड्रॉप आदि उपयोग की गई वस्तुओं को घर के अन्य सदस्यों से अलग रखें। स्वीमिंग पूल और तालाबों के प्रयोग से बचें। आंखों के सौंदर्य प्रसाधनों का उपयोग नहीं करें।

साफ हाथों से अपनी आंखों के आसपास किसी भी प्रकार के स्त्राव को दिन में कई बार साफ गीले कपड़े से धोएं। यदि आँखों में लालिमा हो तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से परामर्श लें। चिकित्सक के परामर्श के बिना किसी भी ड्रॉप का उपयोग नहीं करें।

Check Also

भाजपा आज भारत रत्न अटल जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी …