कानपुर देहात, संवाददाता। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश भर में चल रहे हर घर तिरंगा व मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत आज जनपद के बेसिक व माध्यमिक के विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगें। 9 से 15 अगस्त के बीच चल रहे कार्यक्रमों में 13 अगस्त रविवार को भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है, साथ ही स्कूलों में हर दिन प्रार्थना सभा में पंच प्रण प्रतिज्ञा का उद्बोधन अनिवार्य रूप से किये जाने के भी निर्देश हैं।
इन्होंने जानकारी दी
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने कहा कि रविवार को सभी स्कूल निर्धारित समयानुसार खुलेंगे और विभिन्न आयोजन होंगे। समस्त विद्यालय निर्धारित समयानुसार खुले रहेगें तथा समस्त कार्यरत कार्मिक विद्यालय में उपस्थित रहेगें एवं बच्चों को माध्यान्ह भोजन के अन्तर्गत मीठे व्यंजन यथा खीर, हलुआ, पूड़ी पकवान आदि बनवाएंगे। इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
The Blat Hindi News & Information Website