द ब्लाट न्यूज़ महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के साथ ही महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु हरसंभव प्रयास िकये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में पुलिस आयुक्त मरकंद देउस्कर द्वारा एक नई पहल की श्ुारुआत की गयी है, जिसके तहत शहर के प्रत्येक थाना क्षेत्रों में लाड़ली बहना सेना का गठन किया गया है। उन्हें प्रशिक्षित कर सशक्त बनाया जा रहा है ताकि वे अपने गली, मोहल्लों, बस्तियों और कॉलोनियों में असामाजिक तत्वों एवं नशाखेरों की अवैधानिक गतिविधियों पर लगाम लगाने में पुलिस के सहयोग से सक्षम हो सके।
प्रत्येक थाना क्षेत्र में लाड़ली बहना सेना का गठन कर उनकी बैठक लेकर उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम की शुरुआत गत दिवस भागीरथपुरा पुलिस चौकी इंदौर पर लाड़ली बहनाओं का एक सम्मेलन आयोजित कर और क्षेत्र में माच्र पास्ट निकाल कर की गयी।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त जगदीश डावर ने कहा कि उक्त सशक्त लाड़ली बहना सेना कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस कमिश्नर का उद्देश्य है महिलाएं अब अबला नहीं बल्कि सबला बनें और अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों एवं नशोखोरी पर कड़ा प्रहार करने के लिये कमर कस लें।