कुलदीप यादव ने रचा इतिहास, चहल का रिकॉर्ड तोड़ बने सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज

द ब्लाट न्यूज़ वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. मुकाबले में कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन दिखाया. उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट निकाले. इस दमदार प्रदर्शन के दम पर कुलदीप ने टीम इंडिया के लिए इतिहास रच दिया है. वह भारत के लिए टी20 में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं. कुलदीप ने सिर्फ 30 मैच खेलकर यह कारनामा किया है.

टीम इंडिया के लिए टी20 में सबसे तेज 50 विकेट लेने के मामले में कुलदीप ने युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा है. चहल ने 34 मैचों में 50 शिकार किए थे जबकि कुलदीप ने सिर्फ 30 मैच खेलकर यह कारनामा किया और चहल को पछाड़ दिया है. इसके साथ ही कुलदीप यादव ओवरआल सबसे कम गेंदों में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं.

अजंता मेंडिस, 26 मैचों में 50 विकेट
मार्क अडायर, 28 मैचों में 50 विकेट
कुलदीप यादव, 30 मैचों में 50 विकेट
इमरान ताहिर, 31 मैचों में 50 विकेट
युजवेंद्र चहल, 34 मैचों में 50 विकेट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 160 का टारगेट दिया. जवाब में भारत की शुरुआत काफी निराशाजनकर रही. इसके बाद टीम की कमान संभालने उतरे सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके अलावा तिलक वर्मा ने 37 गेंदों पर 49 रनों का योगदान दिया.

Check Also

मुम्बई सिटी की डिफेंस और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के हमलों के बीच होगा मुकाबला

मुम्बई । मुम्बई सिटी एफसी (आइलैंडर्स) की टीम सोमवार को मुम्बई फुटबॉल एरिना में शाम …