द ब्लाट न्यूज़ यूपी में श्रमिको के बच्चे भी अब बोर्डिंग स्कूल में पढाई कर सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई अटल आवासीय विद्यालय योजना के तहत प्रयागराज में अटल आवासीय विद्यालय बनकर तैयार हो चुका है। इसमें पंजीकृत श्रमिकों के 6 वर्ष से लेकर 14 वर्ष की आयु वर्ग तक के बच्चों को गुणवत्ता परक निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
श्रमिक माता-पिता की गरीबी के कारण अच्छे स्कूलों में प्रवेश न ले पाने वाले श्रमिकों के बच्चो को उच्च गुणवत्ता परक शिक्षा देने के लिए योगी सरकार संकल्पित है। श्रमिक वर्ग से आने वाले अभिभावकों के बच्चो को अटल आवासीय योजना के अंतर्गत अवसर प्रदान करने के लिए सरकार ने अटल आवासीय विद्यालय बनाए हैं। प्रयागराज में भी अटल आवासीय विद्यालय बनकर तैयार है।
प्रयागराज मंडल के उप श्रमायुक्त राजेश मिश्रा बताते हैं कि प्रयागराज जनपद के कोराव इलाके में यह अटल आवासीय विद्यालय लगभग ₹70 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो गया है। सितंबर माह से यहां प्रथम शैक्षिक सत्र की शुरुआत हो रही है। उन्होंने यह भी बताया है कि इसमें प्रथम शैक्षिक सत्र के लिए छठवीं कक्षा में 80 छात्र-छात्राओं का चयन भी हो चुका है।