वाहन की टक्कर लगने से राजमिस्त्री समेत दो की मौत

फर्रुखाबाद। बदायूं रोड पर मंगलवार की सुबह वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार राजमिस्त्री समेत दो की मौत हो गई । घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। पुलिस वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है । नगला हूसा गांव निवासी राजमिस्त्री अवधेश सुबह को बाइक पर सवार होकर अपने घर से ताजपुर गांव में सत्यपाल कश्यप के यहां काम करने के लिए गया हुआ था । यहां से वह सत्यपाल को बाइक पर बैठकर सीमेंट लेने के लिए अलीगढ़ जा रहा था । जब यह दोनों बदायूं रोड पर आईटीआई के सामने से गुजरे की तभी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई ।

घटना को देखते हुए आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े । जानकारी राजेपुर थाना पुलिस को दी गई । पुलिस की टीम मौके पर पहुंची । दोनों को जिंदा समझकर सीएचसी लेकर आई पहुंची । जहां डॉक्टर ने दोनो को मृत घोषित कर दिया । जानकारी पाकर दोनों के घर वाले आ गए।शव देखकर बिलख कर रोने लगे । पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि कंटेनर की टक्कर से दोनों की मौत हुई है । अब पुलिस कंटेनर का पता लगाने का प्रयास कर रही है । राजेपुर थाना अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद ने बताया कि कंटेनर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है ।

Check Also

सोमवती अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में लगाई डुबकी,पीपल के पेड़ की परिक्रमा

वाराणसी । धर्म नगरी काशी में सोमवती अमावस्या पर सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र …