अलीगढ़, संवाददाता। कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के कटकुला पुल स्थित दिल्ली अलीगढ़ हावड़ा रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में एक युवक का कई दिन पुराना अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। झाड़ियां में युवक का कई दिन पुरानी अधजला शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।
मंगलवार की सुबह कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र में लोगों के बीच उस वक्त अफरातफरी और भगदड़ मच गई। जब एक अज्ञात युवक की शव कटपुला पुल स्थित दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में अधजली हालत में पड़ी हुई पाई गई। स्थनीय लोगों ने बताया कि रेलवे ट्रैक के आसपास रहने वाला एक व्यक्ति सुबह झाड़ियों में शौच करने के लिए गया था। तभी उसने नौरंगीलाल इंटर कॉलेज स्थित दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियां के अंदर अधजली हालत में पड़ी युवक का शव देखा। झाड़ियां में युवक की अधजली शव देखते ही उसकी चीख निकल गई वह दौड़कर आसपास के लोगों के पास पहुंचा और लोगों को घटना के बारे में बताया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर मौजूद लोगों से शव की शिनाख्त किए जाने की कोशिश की। लेकिन झाड़ियों में पूरी तरह से अधजली हालत में मिली अज्ञात युवक की शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। वहीं पुलिस ने लोगों की मदद से रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियां में पड़ी अज्ञात युवक के शव को झाड़ियों से निकालकर बाहर किया। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात युवक के शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया। वही पुलिस का कहना हैं कि आसपास के जिले के थानों में भी मृतक युवक के फोटो भेजने के बाद युवक की शिनाख्त कराए जाने की कोशिश करते हुए मामले की जांच पड़ताल कर तफ्तीश में जुटी हुई है।