द ब्लाट न्यूज़ सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के सफियापुर गांव के रहने वाले मजदूर का सोमवार सुबह संदिग्ध हालत में घर के पीछे पड़े छप्पर पर फंदे से शव लटका मिला। मौत की खबर मिलने पर घर में कोहराम मच गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सफियापुर गांव के रहने वाले अट्ठाइस वर्षीय शुभम गौतम मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था।
शाम को खाना खा कर घर के पीछे पड़े छप्पर के नीचे सोने के लिए चला गया। सोमवार सुबह मां राम देवी नींद से जागी तब बेटे शुभम का छप्पर पर दुपट्टे के सहारे फंदे पर शव लटका देखा। यह देख मां के पैरो तले जमीन खिसक गए। रोते चिल्लाते घर के बाहर आई तो आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की है। मौत का कारण परिजन भी स्पष्ट नहीं कर सके।
दो बेटों के सिर से छीन गया पिता का साया
मृतक शुभम की पांच साल पहले देवगांव गांव निवासी सुधा से शादी हुई थी। शुभम अपने पीछे पत्नी सुधा व दो बेटों में संगम व अंगद को छोड़ गया है। आठ दिन पहले पत्नी सुधा अपने बच्चों को लेकर मायके गई थी। शुभम के मौत की खबर पत्नी सुधा को दे दी गई है। भाई शिवम ने बताया कि तीन भाई व दो बहनों में मंझला था। भाईयों में पवन व शिवम तथा शादीशुदा बहन लक्ष्मी व सैफाली है। मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मचा रहा।
The Blat Hindi News & Information Website