गाजीपुर: दर्पण सम्मान- 2023 से108 विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को किया गया सम्मानित

द ब्लाट न्यूज़ गाजीपुर जिला अंतर्गत नगसर हाल्ट थाना एवं रेलवे स्टेशन के निकट अवती,असांव में प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा,मिशन जामवंत से हनुमान तक एवं साहित्यिक उन्नयन संघ द्वारा गाजीपुर पब्लिक स्कूल प्रांगण में गाजीपुर काव्य संगम एवं गाजीपुर दर्पण सम्मान समारोह का आयोजन पंचदीप प्रज्ज्वलन प्रमुख संरक्षक सूर्य कुमार सिंह, श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, राजेश्वर तिवारी, डॉ.सुबाष चंद्र एवं नगसर हाल्ट थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से प्रख्यात शिक्षाविद् एवं वरिष्ठ कवि धर्मदेव यादव के अध्यक्षता में कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के प्रमुख संयोजन/संचालन में,अवती के पूर्व प्रधान सुशील कुशवाहा एवं असांव के प्रधान श्रीप्रकाश तिवारी पप्पू के स्वागत संरक्षण में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य इंजीनियर मनीष पाण्डेय के गरिमामयी उपस्थिति में प्रथम सत्र में कवि सम्मेलन प्रारंभ हुआ। स्वागत संयोजन दिलीप चौहान बागी, कृष्णानंद दूबे गोपाल, यशवंत यादव ने किया।

उक्त अवसर पर कवि रंगबहादुर सिंह – औषधि पण्डित ने -अरे रामा छाई घटा घनघोर,गगन में कारी बदरिया ना, धर्मदेव यादव ने -अरे रामा अईलै आजादी क दिनवां, झूमेला मोर मनवां ए हरि, इंद्रजीत निर्भीक ने -अरे रामा कईसे के सब्जी,दाल खाई,बढ़ल बा महंगाई ए हरि,विनय पाण्डेय ने -उसकी आंखों की दरिया में वो अंबर भी उतर जाए, उसकी सूरत को जो देखे,वो नजरें ठहर जाए, हेमन्त उपाध्याय निर्भीक ने -भृकुटि तनी हुई थी, आंखों से वो लाल था, नींद कैसे आए जब देश का सवाल था, अपने गाजीपुर का वो अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद लाल था, डॉ.सुबाष चंद्र ने – अहिस्ता- अहिस्ता तूं चल ए जिन्दगी,अभी तो कई कर्ज चुकाना बाकी है, हरिशंकर पाण्डेय ने -कितनी बातें हैं तुम्हारी जेहन, घर कर लेती हैं, फौरन जेहन में, दिनेश चंद्र शर्मा ने -जीवन में पूर्ण होगा सब काम,बोलो राम -राम-राम, सुरेन्द्र सिंह चांस ने -सुख से जीना है तो दवा कम लिजिए,योग क्रिया ध्यान पर अपना लिजिए, हर्षित पवन ने -जब भी मौका मिले, मुस्कुरा लिजिए, बांटिए बांटकर के बढ़ा लिजिए, कृष्णानंद दूबे गोपाल ने – श्रीराम – श्रीकृष्ण जी का अनुशरण कीजिए, अपने जीवन को सार्थक बना लिजिए, यशवंत यादव ने -गाजीपुर के बहादुरों का बलिदान अनोखा है,जब -जब देश को संघर्ष करना पड़ा अपने लहू से सींचा है,वाह भाई वाह टीवी.चैनल के कवि रामाकांत यादव ने -जब देख राम को उपवन में, सीता संग सखियां आई, डॉ.रामअवध कुशवाहा ने -जामवंत ने शब्दों से नवाजा ऐसा,जो गरजकर टूट पड़े सागर पर और समुन्द्र लांघ दी, त्रिवेणी स्वराज्य पचौरी ने-अपने देशवा क रखिह जा लाज बचवा सुनाकर वाहवाही लूटे।

प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि इंजीनियर मनीष पांडेय -जिला पंचायत सदस्य एवं द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान जमानियां विधायक श्री ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह को गाजीपुर दर्पण सम्मान, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम प्रवासी मजदूर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एच. पाण्डेय , पूर्व प्रधान जनकदेव राय, पूर्व प्रधान सुशील कुशवाहा एवं प्रमुख संयोजक/संचालक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने भेंट किया।
धन्यवाद आभार-डा.विजय नारायण तिवारी,दिलीप चौहान बागी, कमलेश तिवारी एवं रामगोपाल तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …