द ब्लाट न्यूज़ बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव को पिछली बार फिल्म सत्यप्रेम की कथा में देखा गया था। मौजूदा वक्त में वह अपनी आने वाली फिल्म नॉनस्टॉप धमाल को लेकर चर्चा में हैं।इसमें अन्नू कपूर, असरानी, मनोज जोशी, प्रियांशु चटर्जी, वेरोनिका वानीज और जियोर्जिया एंड्रियानी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। अब निर्माताओं ने को फिल्म नॉनस्टॉप धमाल का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो कॉमेडी से भरपूर है। यह फिल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
नॉनस्टॉप धमाल का निर्देशन इरशाद खान द्वारा किया जा रहा है, जबकि सुरेश गोंडालिया फिल्म के निर्माता हैं।इसकी कहानी भी इरशाद ने लिखी है। फिल्म की लंबाई 1 घंटा और 40 मिनट होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, नॉनस्टॉप धमाल की कहानी बॉलीवुड के पीछे की फिल्मी दुनिया पर आधारित होगी, जिसमें सभी कलाकार हास्य का तड़का लगाते नजर आएंगे। इसके अलावा आने वाले दिनों में राजपाल ड्रीम गर्ल 2 और काम चालू है में नजर आएंगे। ‘नॉनस्टॉप धमालÓ एक कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में कलाकारों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.
The Blat Hindi News & Information Website
