वाराणसी: तहखाना खोलेगा ज्ञानवापी के सारे राज, मुस्लिम पक्ष ने ASI टीम को चाबी देने से किया इंकार

द ब्लाट न्यूज़ ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में ASI सर्वे जारी है। इस सर्वे के बीच मुस्लिम पक्ष के वकील मुमताज अहमद ने कहा कि हम ASI सर्वेक्षण से संतुष्ट हैं… कल तक हम भाग (सर्वेक्षण में) नहीं ले रहे थे लेकिन आज हम भाग ले रहे हैं और ASI टीम की सहायता कर रहे हैं। वहीं जानकारी सामने आई है कि मुस्लिम पक्ष ने मस्जिद के तहखाने की चाबी देने से इंकार कर दिया है।

ASI सर्वे टीम का मानना है कि तहख़ाने में महत्वपूर्ण तथ्य छुपे हुए हैं। ज्ञानवापी में भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) सर्वे शनिवार को फिर से शुरू हो गया है। सर्वे की कार्यवाही गुरुवार से चल रही है।

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान भी 6 घंटे तक सर्वे किया गया था। ASI की 61 मेंबर्स की टीम सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक दो शिफ्ट में सर्वे करेगी। वजूखाने को छोड़कर पूरे परिसर का सर्वे होना है।

Check Also

अनुशासित व समर्पित भाव से सामाजिक कार्यो के प्रति हों संकल्प बद्ध-प्रो0 अमित

प्रतापगढ़ :  सिटी स्थित पीबीपीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के चार इकाइयों का सात …