द ब्लाट न्यूज़ 6 अगस्त 2023, रविवार को दोपहर -1बजे से, गाजीपुर पब्लिक स्कूल अवती, नगसर हाल्ट थाना एवं रेलवे स्टेशन के निकट जिला -गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में- गाजीपुर जिला अंतर्गत नगसर हाल्ट थाना एवं रेलवे स्टेशन के पास अवती के गाजीपुर पब्लिक स्कूल प्रांगण में 6 अगस्त 2023, रविवार को, दोपहर 1 बजे से पूर्वांचल की लोकविधा कजरी पर केंद्रित गाजीपुर कजरी काव्य संगम एवं गाजीपुर दर्पण सम्मान समारोह का आयोजन मिशन जामवंत से हनुमान जी के राष्ट्रीय संयोजक सूर्य कुमार सिंह के प्रमुख संरक्षण में, प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा-उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के प्रमुख संयोजन/संचालन में, साहित्यिक उन्नयन महासंघ के अध्यक्ष प्रख्यात शिक्षाविद् एवं कवि दिलीप चौहान बागी और युवा समाजसेवी धनंजय पाण्डेय धन्नू बाबा के स्वागत संयोजन में, प्रख्यात शिक्षाविद् एवं कवि धर्मदेव यादव के अध्यक्षता में, कवि कृष्णानंद दूबे गोपाल,लोक गायक सत्येन्द्र यादव रिंकू एवं युवा कवि यशवंत यादव के संयोजन में होगा।
शुभारंभ प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य इंजीनियर मनीष पाण्डेय मंचीय एवं आनलाईन मानव समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को गाजीपुर दर्पण सम्मान भेंट करेंगे।
समापन सत्र में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मा.कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह एवं उनके प्रतिनिधि श्री मन्नू सिंह उपस्थित कवियों, शायरों का सम्मान करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पं. राजेश्वर तिवारी, श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, कवि अमरनाथ तिवारी अमर, पूर्व थल सेना अधिकारी अखिलेश राय,औषधि पण्डित रंगबहादुर सिंह , असांव पूर्व प्रधान जनकदेव राय, नगसर मीरराय के प्रधान विजय शंकर राय,गोहदा के पूर्व प्रधान शिवशंकर सिंह सहित अनेकों लोगों के गरिमामयी में धन्यवाद आभार स्वागत संरक्षक द्वय अवती के पूर्व प्रधान सुशील कुशवाहा एवं असांव के प्रधान श्रीप्रकाश तिवारी पप्पू करेंगे।