
मास्को । रूस अपनी वायु सेना को और सक्षम बनाने के लिए तेजी से प्रयासरत है ऐसे में रूसी विमान निर्माता कंपनियों का कहना है कि वे अगले सप्ताह मास्को में आयोजित होने वाले एयर शो में एक नया लड़ाकू विमान पेश करेंगे। तिरपाल से ढके हुए नए युद्धक विमान को मास्को के पास ज़ुकोवस्की में एक पार्किंग स्थल पर ले जाते हुए देखा गया था। मास्को में मंगलवार को एमएकेएस-2021 अंतरराष्ट्रीय विमानन एवं अंतरिक्ष सैलून नामक एयर शो की शुरुआत होगी। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एयर शो के उद्घाटन पर मौजूद रहेंगे। रूसी मीडिया के मुताबिक नये लड़ाकू विमान का निर्माण हल्के लड़ाकू विमानों के निर्माण की योजना के तहत किया गया है। इस लड़ाकू विमान का निर्माण सुखोई का निर्माण करने वाली कंपनी ने किया है। रूस के नवीनतम लड़ाकू विमान एसयू-57 के विपरीत नये लड़ाकू विमान में केवल एक ही इंजन होगा और वह अपेक्षाकृत छोटा होगा। नए लड़ाकू विमान का नाम, इसकी क्षमता और इससे संबंधित अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं है। माना जा रहा है कि रूस ने सुखोई-57 लड़ाकू विमान का निर्माण अमेरिका के एफ-22 रैप्टर लड़ाकू विमान का मुकाबला करने के लिए किया है। लेकिन अमेरिकी विमान के विपरीत जोकि 2005 से ही सेवा में है, सुखोई-57 का चरणबद्ध तरीके से उत्पादन अभी शुरू हो रहा है और इसे सुपरसोनिक गति से लैस करने के लिए एक नये इंजन का निर्माण किया जा रहा है। रूस का लड़ाकू विमान अमेरिका के नवीनतम लड़ाकू विमान एफ-35 को टक्कर दे सकता है, जिसे 2015 में अमेरिकी सेना में शामिल किया गया था। रूस विदेशी ग्राहकों को भी नया लड़ाकू विमान बेचने की शुरुआत कर सकता है। रूसी विमान निर्माता कंपनियों के प्रमुख संगठन रोस्टेक ने कहा कि मंगलवार से शुरू होने वाले एयर शो में ही नये लड़ाकू विमान का प्रदर्शन किया जाएगा।
The Blat Hindi News & Information Website