(रिपोर्टर) अजय कुमार
द ब्लाट न्यूज़ उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना रोरावर इलाके की गोश्त वाली गली में शुक्रवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक मंदबुद्धि युवक की लाश लावारिस हालत में गली के अंदर खाली प्लॉट में पड़ी हुई थी। मंदबुद्धि युवक की लाश गली में पड़े हुए देख लोगों का हुजूम लाश को देखने के लिए मौके पर उमड़ पड़ा ओर सूचना पुलिस को दी गई। गोश्त वाली गली में युवक की लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में इलाका थानाअध्यक्ष सहित पुलिस के उच्च अधिकारी डॉग स्क्वायड टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक की शिनाख्त कराई गई। मंदबुद्धि युवक की लाश की शिनाख्त होते ही पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा जुटाने शुरू कर दिए। तो वही मृतक युवक की मौत का सही कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने उसकी लाश का पंचायत नामा भरकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही युवक की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा कि उसकी हत्या हुई है या फिर आंशिक मौत हुई है। प्रथम दृष्टया जांच में निकल कर सामने आया है कि युवक मंदबुद्धि था और उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। लेकिन पुलिस सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर बारीकी के साथ जांच पड़ताल कर तफ्तीश में जुटी हुई है।
वही इस मामले पर क्षेत्राधिकारी का कहना है कि शुक्रवार की सुबह करीब 8:30 बजे थाना रोरावर पुलिस को गोश्त वाली गली में एक युवक की लाश पड़ी होने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर डॉग स्क्वायड टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और गोश्त वाली गली में पड़ी मृतक युवक की लाश की शिनाख्त आसिफ पुत्र अब्दुल अजीज के रूप में की गई। पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में मोहल्ले के लोगों और परिवारीजनों से जानकारी करने पर पता चला कि युवक मंदबुद्धि था, और उसकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी। वहीं युवक की मौत का सही कारण जानने के लिए पुलिस ने उसकी लाश का पंचनामा भरकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सभी तथ्यों की बारीकी के साथ जांच की जा रही है। तो वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।