ओपीडी में शराब की खाली बोतलों का वीडियो वायरल

हरदोई, संवाददाता। मेडिकल कालेज की ओपीडी में शाम ढले जाम छलकाए जाने की चर्चा को अब हवा मिल गई है। इससे जुड़ी एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। द ब्लाट अख़बार  इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में शराब की खाली बोतलें, रैपर, डिस्पोजल गिलास व पानी की खाली बोतलें पड़ी दिख रही हैं। वीडियो ओपीडी के आखिरी माले पर छत के दरवाजे के पास की बताई जा रही है।

लगभग छह माह पूर्व शुरू हुई मेडिकल कालेज के ओपीडी भवन का आखिरी फ्लोर अभी खाली है। यहां ओपीडी शुरू नहीं की गई है। नीचे के सभी फ्लोर पर ओपीडी की जा रही है। बताया गया है कि फ्लोर खाली होने का फायदा उठाकर कुछ लोग शाम होने के बाद यहां आकर जाम छलकाते हैं। खास बात यह है कि दो बजे के बाद ओपीडी खत्म हो जाती है और भवन में ताला भी डाल दिया जाता है। ऐसे में बाहरी लोगों का प्रवेश ओपीडी भवन में बिना अस्पताल स्टाफ की मर्जी के दो बजे के बाद नहीं हो सकता। अस्पताल सूत्रों का कहना है कि अस्पताल स्टाफ के ही कुछ लोग खुद नशेबाजी के मामले में संलिप्त हैं। मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ. आर्य देशदीपक ने बताया कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है। वायरल वीडियो की जांच कराएंगे। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

रायबरेली सीट से राहुल गांधी ने किया नामांकन

रायबरेली/लखनऊ। कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर राहुल गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट से अपना नामांकन …