द ब्लाट न्यूज़ विजय नगर पुलिस ने फर्जी मार्कशीट/डिग्री कांड में अब तक चार युवकों को हिरासत में ले रखा है। सभी से अलग-अलग पूछताछ की गई। इनसे खुलासा हुआ है कि आरोपी दिनेश तिरोले फर्जी मार्कशीट बनाकर देता था। उज्जैन के घट्टिया का मनीष राठौर भी उससे मिला हुआ है। फर्जी मार्कशीट चाहने वाले स्टूडेंट्स को वह निदेश के पास भेजता था। दोनों को पकड़ा जा चुका है। ये लोग डॉक्टरी की फर्जी डिग्री भी छाप चुके हैं। इधर इस कांड से जुड़े हुए और लोगों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। पकड़ाए दो लोगों से पुलिस को जानकारी लगी है कि उनके पास 30 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक की डिग्री उपलब्ध है। मामले में एक भाजपा नेता से तार जुड़े होने की बात सामने आई है।
डीसीपी अभिषेक आनंद के मुताबिक आशीष श्रीवास्तव निवासी पूनम कॉलोनी की शिकायत के बाद आरोपी दिनेश तिरोले को गिरफ्तार किया गया। दिनेश ने अब तक की पूछताछ में बताया कि वह एक हजार से ज्यादा फर्जी मार्कशीट तैयार कर चुका है। उसने उज्जैन के साथी मनीष की भी जानकारी दी है। उसे भी गिरफ्तार कर इंदोर लाया गया है। मनीष के पास बीएमएचओ की डिग्री पुलिस को मिली है। यह खुद के नाम के साथ डॉक्टर लिखता था। पुलिस अब इस दिशा में जांच कर रही है कि मनीष सच में डॉक्टर है भी या नहीं। कहीं उसने फर्जी तरीके से तो डिग्री हासिल नहीं की है।
आरोपी दिनेश और मनीष ने पुलिस की पूछताछ में कबूल किया है कि वे आठवीं से 12वीं कक्षा तक की मार्कशीट 20 हजार रुपए में बनाकर देते थे। ग्रेजुएशन से लेकर प्रोफेशनल कोर्स की मार्कशीट एक लाख रुपए या इससे ज्यादा कीमत में बनाकर देते थे। सभी मार्कशीट में आरोपी एवरेज नंबर ही देते थे, ताकि जांच करने पर किसी को शंका पैदा न हो। कई अनपढ़ लोगों को ग्रजुएट की मार्कशीट बचे चुके हैँ।
ये दिल्ली यूनिवर्सिटी, राजस्थान की कर्ठ नामी निजी यूनिवर्सिटी, मप्र के कई कॉलेज व प्रोफेशन कोर्स संचालित कर परीक्षा लेने वाले एजुकेशन सेंटरकी मार्कशीटें भी बेच चुके हैं। इनमें कई कॉलेज भाजपा नेताओंसे जुड़े भी पता चले हैं। कुछ अन्य नेताओं की भूमिका भी इसमें सामने आ रही है, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने सीधे तौर पर इनवॉल्वमेंट से इंकार किया ळै। इनके बैंक खाते भी खंगाले जाएंगे।