नई दिल्ली। ओलंपिक में भाग ले रही एकमात्र भारतीय जिम्नास्ट प्रणति नायक से सभी को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें हैं. प्रणति के अलावा कोई और भारतीय जिम्नास्ट टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी है. प्रणति ने महिलाओं के कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय इवेंट में पदक जीते हैं. वह टोक्यो ओलंपिक में महिला ऑल-राउंड इवेंट में हिस्सा लेंगी. 26 साल की प्रणति को 2019 में एशियन आर्टिस्टिक चैंपियनशिप में कांस्य पदक मिला था. उन्हें टोक्यो ओलंपिक के लिए एशियाई महाद्वीपीय कोटा हासिल मिला है. प्रणति पहली बार ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेंगी पर कोच लखन शर्मा को उम्मीद है कि प्रणति पदक के साथ ही लौटेगी. प्रणति ने उलानबटार में आयोजित 2019 एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था. नवीनतम एशियाई चैंपियनशिप को कोविड-19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था, इसलिए 2019 चैंपियनशिप के आधार पर ही टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा दिया गया.
Check Also
मुम्बई सिटी की डिफेंस और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के हमलों के बीच होगा मुकाबला
मुम्बई । मुम्बई सिटी एफसी (आइलैंडर्स) की टीम सोमवार को मुम्बई फुटबॉल एरिना में शाम …