द ब्लाट न्यूज़ किशनपुर विद्युत उपकेंद्र को जाने वाले 33 केवीए लाइन का तार टूटने से यमुना कटरी के एक सैकड़ा गांव अंधेरे में है। उमस भरी गर्मी के साथ किसान खेतों की सिंचाई के लिए भटक रहे है। बिजली अफसरों ने जल्द आपूर्ति बहाल कराने का भरोसा दिया है।
बता दें कि सोमवार शाम रिमझिम बारिश में खागा से किशनपुर विद्युत उपकेंद्र को आने वाली 33 केवीए लाइन फाल्ट हो गई थी। जिसको बनाने के लिए विद्युत कर्मी देर रात तक लगे रहे लेकिन फाल्ट दुरुस्त नहीं कर सके। मंगलवार सुबह फिर विद्युत कर्मचारियों की टीम लाइन दुरुस्त करने पहुंच गई लेकिन 16 बाद भी क्षेत्र की विद्युत सप्लाई नहीं बाहर हुई जिसके चलते किशनपुर विद्युत उपकेंद्र के आठ फीडर के सैकड़ों गांव में बत्ती गुल है।
उपभोक्ता बिन बिजली परेशान है। विद्युत कर्मचारियों की मान्ंो तो 33 केवीए की पुरानी तार है जो ओवरलोड में टूट कर गिर जाती है अवर अभियंता अमित कुमार ने बताया कि इंसुलेटर से तार गिर गई थी एक इंसुलेटर गड़बड़ था दुरुस्त किया जा रहा है, दोपहर तक लाइन चालू होने की संभावना है।