द ब्लाट न्यूज़ हुसेनगंज थाना क्षेत्र के बांदा-बहराइच मार्ग पर बेरागढीवा के पास तेेज रफ्तार और कार में सीधी टक्कर हो गई। हादसे में दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में हताहत हुए सभी लोग रिश्तेदार की मिट्टी में जा रहे थे। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार में फंसे शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हुसेनगंज थाना क्षेत्र के बारामील निवासी डा.रामपाल की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। बारामील निवासी प्रमोद यादव अपने साले गाजीपुर थाना क्षेत्र के बैगंबरपुर निवासी साले जगतपाल यादव, दयाशंकर यादव व दो बुर्जुग महिलाओं के साथ कार से दिवंगत रिश्तेदार के घर जा रहे थे। बताते हैं कि अल्टोकार प्रमोद यादव चला रहे थे। जैसे ही कार बांदा बहराइच मार्ग पर पहुंची, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी।
जोरदार टक्कर से कारण ट्रक की नीचें आ गई। हादसे में कार सवार सभी को लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसा की सूचना पर पहुंची हुसेनगंजपुर ने मौके पर पहुंच कार में फंसे शवों को बाहर निकाला और मृतकों के परिजजनों को सूचना दी। एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। मृतक आपसे में रिश्तेदार है। ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।