द ब्लाट न्यूज़ जिले के पिपलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम सुखेड़ा से नकली नोट का मामला सामने आने के बाद जिले के साथ कुछ अन्य प्रदेशों की पुलिस भी जांच में जुट गई है। रतलाम पुलिस ने इस मामले में बिहार से भी एक युवक को पिछले दिनों गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को जानकारी मिली थी कि राजस्थान सीमा से लगे पिपलौदा क्षेत्र के ग्राम सुखेड़ा में कुछ लोग नकली नोट बनाने और उसकी सप्लाई के काम में लगे हुए हैं।
एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने संदिग्ध ठिकाने पर दबिश देकर पांच ?500 के नकली नोट बनाने के उपकरण और नकली नोट बरामद किए थे। इस मामले में रतलाम पुलिस ने सुखेड़ा पिपलौदा क्षेत्र में रहने वाले पुष्कर, मनीष और दीपक नाम के तीन युवकों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की थी।
बिहार से हुई थी एक युवक की गिरफ्तारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ में युवकों द्वारा बिहार के युवक से नकली नोट लाने की भी बात बताई गई। इसके बाद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर रतलाम पुलिस की एक टीम बिहार के छपरा पहुंची और आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर सिंघानिया नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया गया।
अन्य प्रदेशों की पुलिस भी जांच में जुटी
पुलिस सूत्रों के अनुसार बिहार के युवक को ट्रांजिट रिमांड पर रतलाम लाया गया है। इस मामले में बिहार के युवक की गिरफ्तारी के बाद बिहार पुलिस भी जांच में जुटी हुई है। पुलिस सूत्र बताते हैं कि नोएडा पुलिस को भी सिंघानिया नामक युवक की तलाश थी। नोएडा पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। राजस्थान सीमा पर नकली नोट का मामला सामने आने के बाद कुछ अन्य प्रदेशों की पुलिस भी अपने स्तर पर मामले की जांच में जुटी हुई है।